मनी प्लांट (सिंडापस्स ऑरियस) को घर के अंदर (इनडोर) लगाने के लाभ: मिथक या हकीकत?

फेंग शुई,वास्तु और मनी प्लांट
फेंग शुई के अनुसार मनी प्लांट को फर्नीचर की वजह से कृत्रिम
(सिंथेटिक) रसायनों से प्रदूषित हवा को शुद्ध करने के लिए सबसे अच्छा पौधा माना
जाता है। यह हवा को छानकर ऑक्सीजन प्रवाह में वृद्धि करता है तथा समस्त घर को सकारात्मक
ऊर्जा से भर देता है। फेंगशुई विशेषज्ञ प्रत्येक कंप्यूटर,
टीवी,
या वाईफ़ाई रूटर के पास एक मनी प्लांट का
पौधा रखने की सलाह देते हैं । एक तीखे कोने या कोण के सामने एक मनी प्लांट का पौधा
रखने से चिंता और तनाव कम होता है साथ ही यह तनाव और नींद से जुड़ी समस्याओं से
बचने में मदद करता है। आखिरकार, भावनायें और मूड लोगों को सक्रिय करने और उन्हें
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में एक
बड़ी भूमिका निभाते हैं।
वास्तु
विशेषज्ञों का मानना है कि पौधे हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा
को सक्रिय करते हैं। वे अच्छी किस्मत जगाने के लिए घर के अंदर मनी प्लांट को लगाने
की सिफारिश करते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि इस पौधे को घर के बाहर लगाने से
उसकी बढवार तो बहुत होगी लेकिन घर के अंदर लगाने से मिलने वाले फायदे बाहर लगाने
से नहीं मिलेंगे। घर के अंदर लगे पौधे को हरा भरा रखना भी आवश्यक होता है इसके लिए
नियमित रूप से सूखी पत्तियों को तोड़ना चाहिए।
मनी प्लांट के बारे में आम धारणायें
एक आम धारणा के अनुसार
यदि आप अपने घर में लगे हुए पौधे की कटिंग से मनी प्लांट के दूसरे पौधे लगायेंगे तो
नये पौधे अपनी स्म्रधी एवं आर्थिक विकास सूचक होने की शक्ति खो देता है. किसी दूसरे
व्यक्ति को अपने पौधे की कटिंग देने से यह माना जाता है कि आप अपना धन उसको दान कर
रहे हैं दूसरे शब्दों में किसी को पौधा या उसकी कलम देना उन्हें
अपने धन देने का प्रतीक है।
यह सोचने में हँसी
मजाक प्रतीत हो सकता है लेकिन एक धारणा यह भी है कि चोरी करके लाये गये मनी प्लांट
या उसके कलम लगाने से घर में धन का प्रवाह एवं समर्धि में वृद्धि होती है साथ ही
जिसके घर से कलम लाई गई है उसके घर से धन का ह्रास होता है। यह सब यहाँ अंधविश्वास
या भ्रान्ति फैलाने के उद्देश्य से नहीं लिखा जा रहा है बल्कि इसका उद्देश्य
प्रचलित धारणाओं से लोगों को परिचित कराना है। कुछ लोग का कहना है कि उनके घर से
पौधे की कलम चोरी होने के कुछ दिन बाद ही घर के मालिक की बाइक चोरी हो गई लेकिन यह
पूरे विशवास के साथ कोई नहीं कह सकता है कि यह पौधे की कलम चोरी होने से हुआ अथवा
केवल संयोगवश हुआ।
एक
अन्य रोचक धारणा यह भी है कि यदि मनी प्लांट की शाखाए नीचे की तरफ फ़ैल या बढ़ रही
हैं तो यह उस घर की आर्थिक स्थिति में गिरावट का द्योतक है। इस आलेख के लेखक ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण
करवाकर लोगों से उनकी राय पूछी थी कि आपने मनी प्लांट और अपनी आर्थिक स्थिति में
कोई सम्बन्ध होने का संकेत पाया है। इस सर्वेक्षण में नौ सों (900) व्यक्तियों ने भाग
लिया जिसमें से 47 प्रतिशत ने कहा कि मनी प्लांट और घर की आर्थिक स्थिति में
पारस्परिक सम्बन्ध होता है और 29 प्रतिशत ने कहा कि कोई सम्बन्ध नहीं होता है। 24
प्रतिशत ने कहा कि कुछ नहीं कह सकते हैं।
मनी प्लांट जैसे दिखने वाले अन्य पौधे
पचीरा एक्वेटिका को भी लोग मनी
प्लांट ही मानते हैं इसलिए इसके नामकरण में कुछ भ्रम उपस्थित है।
क्रसुला ओवटीस को भी कुछ लोग मनी प्लांट, जेड
प्लांट, दोस्ती का पेड़, लकी प्लांट आदि के नाम से पहचानते हैं लेकिन मनी प्लांट
वास्तव में एशिया में लगाया जाने वाला सिंडापस्स
ऑरियस वैज्ञानिक नाम वाला पौधा ही होता है। आप भी इस पौधे को घर में लगाकर देखें
और बताएं कि इससे घर में समर्धि आती है या नहीं कम से कम घर की हवा टो शुद्ध होगी
ही साथ ही साथ घर के लोगों का मन भी खुश रहेगा।
Comments
Post a Comment